व्यापारियो की सुरक्षा के लिए आदर्श व्यापारी एसोसिएशन ने कुर्सी रोड -गुडम्बा में की एक इकाई की गठन
लखनऊ
आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के द्वारा व्यापारियो की सुरक्षा एवं स्वाभिमान के लिए सतत प्रयासरत है और व्यापारियो के अधिकारों के लिए लम्बी लड़ाई लड़ता चला आ रहा है इसी क्रम में आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की लखनऊ महानगर की गुडम्बा- कुर्सी रोड इकाई का गठन किया गया, जिसमे सर्व सम्मति से असलम खान जी को अध्यक्ष, प्रदीप सिंह जी को उपाध्यक्ष राजू सिंह जी को महासचिव, अनिल सिंह को उपसचिव,नूर आलम एवं अतीक अहमद को सचिव, गुड्डू को कोषाध्यक्ष, जितेंद्र पाल को को प्रचार मंत्री एवं कमलेश कुमार वर्मा को संरक्षक पद पर मनोनीत किया गया. इस अवसर पर सैकड़ो व्यापारियो द्वारा संगठन की सदस्यता ली गयी. इस अवसर पर सभी को ऑनलाइन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के विरोध की शपथ भी दिलायी गयी, संगठन के निम्नलिखित पदाधिकारी उपस्थित रहे.मंडल अध्यक्ष- राजकुमार रावत, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष – वेद राजवंशी जी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन – निशान्त दुबे जी, ट्रांसगोमती अध्यक्ष – शीलू जायसवाल, मुंशीपुलिया अध्यक्ष- अविनाश जायसवाल, मुंशी पुलिया उपाध्यक्ष – विकास जायसवाल, इंद्रा नगर अध्यक्ष – आकाश अग्रवाल
