कृष्णा नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
लखनऊ कृष्ण नगर पुलिस ने तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपियों को गिरफ्तार करने से पुलिस ने एक बड़ी वारदात को होने से रोकने पर कामयाबी हासिल की है वही थाना कृष्णा नगर पुलिस और सर्विलांस टीम दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम की बड़ी कार्यवाही से लूट डकैती करने वाले तीन शातिर आरोपी गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जिनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर एक रिवाल्वर 32 बोर एक तमंचा 12 बोर का घटना में इस्तेमाल एक चार पहिया वाहन यूपी 32 KE 7172 को कृष्णा नगर पुलिस ने मुखबिर खास की निशानदेही पर चेकिंग के दौरान इन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया आरोपी इमरान अहमद पुत्र मिराज निवासी मोहल्ला सैलरगंज थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच उम्र लगभग 37 वर्ष आरोपी नियाज पुत्र मोहम्मद निवासी गंगवारा थाना देवा शरीफ जनपद बाराबंकी उम्र 23 वर्ष आरोपी राजू पुत्र मजीद अहमद निवासी कुकरेल नाले के किनारे अबरार नगर थाना इंदिरा नगर लखनऊ मूल पता थाना मोहम्मदपुर जनपद बाराबंकी उम्र 43 वर्ष को हिरासत में दिया गया घटना में आरोपी इमरान अहमद पुत्र मिराज उपरोक्त से चार पहिया वाहन से संबंधित कागजात मांगा गया गाड़ी का कागजात आरोपी नहीं दिखा पाए जाने पर पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो तीनों आरोपियों ने एक स्वर में बताया कि जनपद बहराइच के रहने वाले व्यापारी मनीष अग्रवाल व लखनऊ निवासी मनीष अग्रवाल के मध्य 42 लाख के लेनदेन को लेकर विवाद है बहराइच निवासी व्यापारी मनीष अग्रवाल के कहने पर हम लोग रुपया वसूल करने आए थे जिसके एवज पर ₹10000 इमरान के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते में एडवांस प्राप्त हुए थे इसी काम के लिए हमने इसे कारतूस सिस्टम से प्राप्त किया इसका खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पिस्तौल और रिवॉल्वर और कारतूस इन लोगों ने गोंडा जेल में बंद आरोपी चांद से लिया था जिसकी पूछताछ की खुलासे में यह भी बताया गया है कि 42 लाख रुपए व साथ 10% कमीशन यानी की 10 लाख रुपए की कमिशन की बात हुईं थी इस अपराधियों ने बताया की बहराइच निवासी मनीष अग्रवाल पर बताये हुए कहा की पते पर हम लोग गये थे साथ ने पुलिस ने यह भी बताया कि पूर्व में लखनऊ निवासी मनीष अग्रवाल जोकि इसे चोकर व्यापारी चोकर खरीदते थे जिनके पास इनका पैसा बकाया था जिसे मांगने के लिए इन लोगों ने इस रास्ते को तैयार किया पूर्व में भी इन लोगों ने नाका निवासी मनीष अग्रवाल को धमकाया लेकिन उसकी कोई शिकायत नहीं हुई थी चेकिंग के दौरान जब हमने उनके पास फैसला देखा तो हमें लगा कोई बड़ी घटना को अंजाम देंगे इसके बाद इनसे पूछताछ में सारी बातें सामने आ गई यह कोई आम अपराधी नहीं यह ऐसे अपराधी है जिन पर कई मुकदमे दर्ज है आरोपी इमरान पर पांच मुकदमे दर्ज है पांचों मुकदमे बहराइच से हैं और आज का यह मुकदमा यानी छठ मुकदमा लखनऊ में दर्ज हुआ आरोपी नियम के विरुद्ध 15 मुकदमे दर्ज है ज्यादातर मुकदमे बहराइच के हैं उसके बाद के मुकदमे बाराबंकी गोंडा और अब लखनऊ में भी दर्ज हो गया आरोपी राजू के विरुद्ध कल 15 मुकदमे दर्ज हैं इन आरोपियों के पास से रिवाल्वर तमंचा जिंदा करतू और एक चार पहिया वाहन बरामद किया गया लखनऊ के लोग बंदूक चौराहे से 100 मीटर पहले कृष्णा नगर के पास से 28 फरवरी को रात्रि 11:30 बजे ने गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपए का इनाम भी मिला लखनऊ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी वारदात होने से टाल दिया लिए आपको दिखाते हैं कि आखिर कौन है यह शातिर आरोपी।