IND vs ENG : हरभजन सिंह ने अश्विन को पहले टेस्ट मैच से बाहर रखने पर दिया बड़ा बयान
[ad_1]
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि इंग्लैंड की उछाल लेती पिचों पर स्पिनरों का इस्तेमाल बमुश्किल किया जायेगा लेकिन रविंद्र जडेजा को अपनी ‘विकेट-टू्-विकेट’ गेंदबाजी और शानदार बल्लेबाजी के दम पर हमेशा रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह दी जाती। अश्विनी ने अपने पिछले प्रथम श्रेणी मैच में सरे के लिये खेलते हुए छह विकेट चटकाये थे लेकिन बुधवार को उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिये टीम में नहीं चुना गया क्योंकि भारत ने चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया।
हरभजन ने पीटीआई से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अगर आप अश्विन को खिलाते तो पुछल्ले बल्लेबाज ज्यादा हो जाते। आपको नहीं पता कि कितनी स्पिन गेंदबाजी इस्तेमाल की जायेगी। जड्डू (जडेजा) ने चाय तक 50 ओवर में से तीन में गेंदबाजी की है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये आप जितने ओवर स्पिन में इस्तेमाल करोगे, जड्डू इन ओवर में गेंदबाजी कर सकता है। और हमें इस निष्कर्ष पर कैसे पहुंच जाना चाहिए कि जड्डू को एकमात्र स्पिनर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप विदेशों के प्रदर्शन को देखो तो जड्डू बेहतर बल्लेबाज रहा है और निचले क्रम में उसका प्रदर्शन मजबूत रहा है। ’’
हरभजन ने कहा, ‘‘और क्या ऐसा है कि जड्डू ने विकेट नहीं चटकाये हैं? यह श्रृंखला का पहला टेस्ट है, आप जीतना चाहते हो लेकिन साथ ही आप अपना डिफेंस भी तैयार करना चाहोगे। आप बल्लेबाजी के पहलू के फायदे को गंवाना नहीं चाहते और मुझे लगता है कि अगर टीम प्रबंधन इस तरह सोचता है तो यह ठीक है। ’’
[ad_2]