उत्तराखंड के ये दो जिले वैक्सीनेशन में रहे फिसड्डी, अभियान को लगा रहे पलीता
[ad_1]
COVID-19 Vaccination: उत्तराखंड में भले ही 31 दिसंबर से पहले सभी लोगों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया हो, लेकिन हरिद्धार और उधमसिंह नगर जिले अभी तक वैक्सीन लगाने में सबसे पीछे चल रहे हैं. ऐसे में इस लक्ष्य को ये दो जिले प्रभावित कर सकते हैं. जिस ओर स्वास्थ्य विभाग को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
हरिद्वार, उधमसिंह नगर सबसे पीछे
उत्तराखंड में करीब 77 लाख लोगों को वैक्सीन लगायी जानी है. जिसमें से अभी तक 46 लाख 79 हजार 621 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. जबकि, 14 लाख 42 हजार 163 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. प्रदेश में बागेश्वर और रूद्रप्रयाग जिला वैक्सीन लगाने में अव्वल चल रहे हैं. इन दो जिलों की रफ्तार अभी तक सबसे अच्छी है. जबकि, हरिद्धार और उधमसिंह नगर अभी तक सबसे पीछे हैं. अभी प्रदेश में चार लाख वैक्सीन की डोज बची हुई है, जबकि वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए प्रतिदिन एक लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य की ओर काम किया जा रहा है.
31 दिसंबर तक वैक्सीनेशन का लक्ष्य
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि, 31 दिसम्बर 2021 से पहले पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन पूरा कर लिया जाए. लेकिन ये तभी संभव को पायेगा जब समय पर वैक्सीन केंद्र से मिलती रहेगी. अभी वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा ना होने से लोगों को रजिस्ट्रेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि, 15 अगस्त के बाद रजिस्ट्रेशन को खत्म किया जा रहा है. इसके साथ ही दिव्यांग और वृद्ध लोगों के लिए अलग से वैक्सीन लगाने की व्यवस्था भी बनाई जा रही है.
वैक्सीन की उपलब्धता पर निर्भर
सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि, वैक्सीन की उपलब्धता पर ही ये निर्भर करता है कि, प्रदेश में सरकार का लक्ष्य पूरा हो पायेगा या नहीं. उधर वैक्सीनेशन को लेकर डीजी हेल्थ ने कहा कि, अगर समय पर वैक्सीन मिलती रही तो 31 दिसम्बर से पहले वैक्सीन सभी लोगों को लगा दी जायेगी.
उत्तराखंड में वैक्सीनेशन के अभियान में कुछ दिनों से तेजी जरूर आई है, लेकिन हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में वैक्सीन की रफ्तार धीमी है. ऐसे में इन दो जिलों सहित ऐसी जगहों पर जहां वैक्सीन नहीं लग पा रही है. खासा ध्यान देने की आवश्यकता है. तभी सरकार अपने लक्ष्य को हासिल कर सकेगी और उत्तराखंड राज्य 31 दिसम्बर तक फुली वैक्सीनेटिड हो सकेगा.
ये भी पढ़ें.
क्या ओम प्रकाश राजभर से नाराज हैं असदुद्दीन ओवैसी? सुभासपा प्रमुख ने दिया ये जवाब